V India News

Web News Channel

MP; इंदौर में डेढ़ माह के बच्चे का गला रेतकर हत्या, माँ पर शक!

मध्य प्रदेश के इंदौर से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक डेढ़ माह के बच्चे की गला रेत कर अज्ञातों द्वारा हत्या कर दी गई। घटना द्वारका पूरी इलाके के अगीरखेड़ी क्षेत्र की है। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस को बच्चे की मां पर शंका

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बच्ची की मां और उसकी देवरानी मौके पर मौजूद थी। ऐसे में पुलिस के शाक की सुई बच्चे की मां पर घूम रही है। हालांकि अभी तक घटना को लेकर किसी तरह के पुख्ता सबूत नहीं मिले है। द्वारकापुरी पुलिस के शव को पी एम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने बच्चे की पहचान प्रियांश के रूप में की

पुलिस ने बच्चे की पहचान प्रियांश के रूप में की है। जिसके गले पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान मिले हैं। बच्चा पारदी समुदाय के लोगों के साथ  झुग्गी बस्ती में रहते था। जहां पर आज बच्चे की हत्या की गई।