V India News

Web News Channel

MP; मैहर के अमरपाटन थाना में पदस्थ आरक्षक ने लगाई फांसी!

मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन में एक पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिसकर्मी ने रामनगर थाना परिसर के सरकारी आवास में अज्ञात कारणों के चलते खुदखुशी कर अपनी जीवन लील समाप्त कर ली। आरक्षक संजय यादव के इस कदम से पुलिस विभाग में जहां हड़कप मच गया है। तो वही आरक्षक की अचानक मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

आरक्षक संजय यादव अमरपाटन थाने में थे पदस्थ

बता दें कि आरक्षक संजय यादव मैहर जिले के अमरपाटन थाना में पदस्थ था।  जिसकी मौत की खबर मिलते ही आला अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर  पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को मौके पर किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला। जिसकी वजह से अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।