मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर दो सिर और दो दिल वाली अनोखी बच्ची का जन्म हुआ है, जिसके दो सिर, दो दिल और दो पैर हैं। बच्ची के चार हाथ हैं जबकि उसका सीना और पेट एक ही है। उसकी हालत स्थिर है लेकिन मेन ऑर्गन्स एक ही होने से इस केस में भी सर्जरी कर दोनों धड़ों को अलग-अलग करने की एक प्रतिशत भी संभावना नहीं है। बीते 24 घंटों के ऑब्जर्वेशन में दिखा है कि अगर एक बच्ची रो रही है तो दूसरी बच्ची के ऑर्गन्स मूवमेंट करने लगते हैं और उसकी भी नींद खुल जाती है।इस अद्भुत बच्ची को जन्म खरगोन के मोथापुरा निवासी सोनाली ने 13 अगस्त को MTH में दिया। जिसके बाद बच्ची को एमवाय अस्पताल में रेफर किया गया था।
नवजात पूरी तरह स्वस्थ
बता दें कि बच्ची फ़िलहाल एमवाय अस्पताल में PICU (पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट) में है और ऑक्सीजन पर है। लेकिन चिंता की बात है कि उन्हें सर्जरी कर अलग करने की संभावना 1 प्रतिशत भी नहीं है। डॉक्टरों ने अनुसार नवजात फ़िलहाल पूरी तरह स्वस्थ है। जिसे विशेष डॉक्टर्स की निगरानी में रखी गई है। बता दें कि यह बच्ची दंपत्ति की पहली संतान है।
23 दिन पहले इंदौर में हुआ एक दंपत्ति को जुड़वा बच्चा
बता दें कि यह घटना किसी चमत्कार से काम नहीं है क्योंकि 23 दिन पहले ही इंदौर में एक दंपत्ति को जुड़वा बच्ची हुई थी। शासकीय महाराजा तुकोजीराव (एमटीएच) अस्पताल में 22 जुलाई की रात एक महिला ने ऑपरेशन से दो सिर वाली बच्ची को जन्म दिया था।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!