भोपाल; थाना पिपलानी में पदस्थ उप निरीक्षक मितलेश भारद्वाज ने शराब के नशे में थाना टीटी नगर के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने न केवल पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठाए हैं, बल्कि आम जनता के बीच भी आक्रोश पैदा किया है। पूरी घटना थाना टीटी नगर के सामने की है, जहां उप निरीक्षक भारद्वाज ने अपनी एक्टिवा बीच सड़क पर खड़ी कर दी और राहगीरों व वाहन चालकों से बहस शुरू कर दी।
बीच सड़क एक्टिवा खड़ी कर मचाया उत्पात
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उप निरीक्षक मितलेश भारद्वाज ने देर रात थाना टीटी नगर के सामने अपनी एक्टिवा स्कूटी बीच सड़क पर खड़ी कर दी और वहां से गुजर रहे वाहन चालकों से बहसबाजी शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मितलेश शराब के नशे में धुत थे और उनकी हरकतें असामान्य थीं। उन्होंने न केवल राहगीरों और कार चालकों से उलझने की कोशिश की, बल्कि पुलिस थाने के सामने मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों की समझाइश को भी अनसुना कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों और अन्य स्टाफ ने दोनों अधिकारियों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। विवाद के दौरान एक कार चालक से भी तीखी झड़प हुई, जो कि पूर्व पार्षद जगदीश यादव की कार बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उप निरीक्षक मितलेश भारद्वाज पहले भी शराब के नशे में विवाद करने के लिए जाना जाता है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!