V India News

Web News Channel

MP के स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा इस्लामिक पाठ…जानें क्या है मामला?

रायसेन ज़िला मुख्यालय के वार्ड नंबर 3 स्थित एक निजी स्कूल में इस्लामिक पढ़ाई से जुड़ी सामग्री बांटे जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. जानकारी के अनुसार, स्कूल में बच्चों को “का से काबा” और “म से मस्जिद” जैसी पंक्तियों वाले चार्ट वितरित किए गए, जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कड़ा विरोध जताया.

ABVP कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और स्कूल की मान्यता समाप्त करने की मांग की. संगठन का आरोप है कि निजी स्कूल में धार्मिक शिक्षा देकर बच्चों पर एकतरफा धार्मिक प्रभाव डाला जा रहा है, जो शिक्षा के नियमों और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है. ये भी आरोप लगाया कि धर्म विशेष की पठन सामग्री तैयार कराकर बच्चों में बांटा गया.
कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संबंधित पढ़ाई सामग्री ज़ब्त कर ली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, शिक्षा विभाग को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है. ABVP नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. वहीं, बेबी कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन ने अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
मैं जब भतीजी को पढ़ा रहा था तब…
स्थानीय निवासी और अभिभावक सोनू चौधरी ने बताया कि उनकी भतीजी बेबी कॉन्वेंट में पढ़ती है. जब वह उसको पढ़ा रहे थे, तब उन्होंने देखा कि उसको चार्ट दिया गया था, उसमें का से काबा, म से मस्जिद जैसी चीजें लिखी थीं. पूरे चार्ट में ही धर्म विशेष को लेकर पठन सामग्री मौजूद थी. फिर उन्होंने मोहल्ले के अन्य लोगों को मामले से अवगत कराया. एक अन्य निवासी ने आरोप लगाया कि ये सामग्री बाजार में कहीं नहीं मिलेगी, इसे स्कूल ने खुद छपवाया है.