मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन स्थित कालिदास अकादमी में लोक निर्माण विभाग की 155 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की पुरानी सरकारें निर्णय लेने में कमजोर रही हैं, जबकि वर्तमान सरकार निर्णायक फैसलों के लिए जानी जाती है।
सीएम बोले- पूरे देश से कांग्रेस समाप्त हो रही है
उज्जैन की कालिदास अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम यादव ने कहा कि राहुल गांधी सेना और ऑपरेशन सिंदूर पर प्रश्न उठाते हैं। ये मानते ही नहीं हैं। ये सेना, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को भी नहीं मानते हैं। जब किसी को नहीं मानते हो तो लोकतंत्र में आते ही क्यों हो? शर्म आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश आपसे से प्रश्न पूछता है। आपको अपना वोट बैंक बनाना हो तो बनाओ। चुनाव आयोग एक पवित्र संस्था है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमें गर्व है कि भारत में लोकतंत्र जिंदा है। विधायिका, न्यायपालिका एवं चुनाव आयोग ने गणतांत्रिक राष्ट्र भारत में लोकतंत्र को दिनों-दिन और समृद्ध बनाया है।
सीएम मोहन यादव को महिलाओं ने बांधी राखी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफस्टाइल अपेरल फैक्ट्री के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यहां सीएम ने कंपनी में काम करने वाली महिला कर्मचारियों के साथ रक्षाबंधन मनाया। महिलाओं ने उन्हें राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने बहनों को उपहार भी दिए।
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार हर युवा भाई-बहनों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। उज्जैन में हॉस्टल भी बन रहा है। यहां पर करीब 4000 बहनों को रहने की सुविधा मिलेगी। सभी बहनें यहां रहते हुए इस कंपनी में कार्य करेंगी। उज्जैन की इस कंपनी में बनने वाला कपड़ा अमेरिका समेत विश्व तक जाएगा।
सीएम यादव ने तीन नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन नई ट्रेनों की शुरुआत की। उन्होंने जबलपुर-रायपुर, रीवा-पुणे (हड़पसर) और भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये ट्रेनें भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के पवित्र स्थलों को जोड़ रही हैं। जबलपुर-रायपुर ट्रेन, रानी दुर्गावती की वीरगाथा को छत्तीसगढ़ से जोड़ती है। रीवा-पुणे ट्रेन से रीवा की मां शारदा और चित्रकूट की धरती को महाराष्ट्र की ऐतिहासिक भूमि से जोड़ा गया है।
More Stories
Ujjain; मंत्री गौतम टेटवाल व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा …
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!