मध्यप्रदेश के सतना शहर की चाणक्य पुरी कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी के घर पर धावा बोलते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाईं। घटना के बाद व्यापारी भागवत गुप्ता और उनका परिवार दहशत में है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर के समय बदमाशों ने व्यापारी के घर पर हमला कर चार राउंड फायरिंग की। सूचना मिलते ही कोलगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से चार खाली कारतूस बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में फायरिंग की पुष्टि हुई है।
घटना का पूरा घटनाक्रम कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। साथ ही आसपास के इलाकों से भी सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं। दिनदहाड़े हुए इस हमले ने स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। खुलेआम हुए इस हमले ने शहर की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
कोलगवां थाना पुलिस का कहना है कि व्यापारी ने जिन संदिग्धों के नाम बताए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!