V India News

Web News Channel

श्योपुर: पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ा, खेत में बाढ़, पिता पुत्र की हुई मौत!

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र के आमलदा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पार्वती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से खेत में काम करने गए बाप-बेटे की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, दोनों खेत में रखे पाइप लेने गए थे, लेकिन नदी के तेज बहाव और जलस्तर बढ़ने के कारण वे पानी की चपेट में आ गए। घटना देहात थाना क्षेत्र के आमलदा गांव की है। यहां खेत पर रखे पाइप लेने बाप बेटे गए थे। बताया जाता है कि इस दौरान अचानक पार्वती नदी का जल स्तर बढ़ गया, जिससे दोनों खेत में ही पानी में डूब गए। पानी में डूब जाने से दोनों की मौत हो गई।

गुरुवार सुबह, जब नदी का जलस्तर कम हुआ, तो ग्रामीणों ने खेत में दोनों के शव एक-दूसरे से लिपटे हुए पाए। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। ग्रामीणों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।