उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक महिला बच्चा गोद में लेकर एक परिवार के पास पहुंची और कहा कि बच्चे को कुछ देर के लिए अपने पास रख लीजिए, मुझे बाथरूम जाना है। महिला की मजबूरी को देखते हुए यात्रियों ने बच्चा रख लिया, लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी महिला वापस नहीं आई। संबंधित परिवार ने महिला को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिली। बाद में बच्चा पुलिस को सौंप दिया गया।
दरअसल, उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक महिला दूधमुंहे बच्चे को यात्रियों के पास छोड़कर फरार हो गई। महिला का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह बच्चे को छोड़ने के बाद रेलवे स्टेशन से बाहर भागते हुए दिखाई दे रही है। यात्रियों द्वारा बच्चे को पुलिस को सौंप दिया गया, जिसके बाद उसे मातृछाया भेजा गया है।
ट्रेन का इंतजार कर रहा था परिवार
जीआरपी के मुताबिक, राजस्थान का एक परिवार महाकाल दर्शन के बाद मंगलवार शाम वापसी के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इस दौरान एक महिला बाथरूम जाने का बहाना बनाकर करीब 6 माह की बच्ची को कुछ देर के लिए संभालने के लिए दे गई और फिर वापस नहीं लौटी। यात्रियों ने महिला को काफी तलाशा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। सीसीटीवी के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि बच्चा उसी महिला का है या किसी और का?
बच्चे के माता-पिता की तालाश
जीआरपी टीआई सोहनलाल पाटीदार ने बताया कि उज्जैन व आसपास के जिलों से वहां गुम हुए छह माह के बच्चों की जानकारी मांगी गई है। इसके आधार पर बच्चे के माता-पिता का पता लगाया जा रहा है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु