V India News

Web News Channel

उज्जैन में राजा-सोनम जैसा केस! पत्नी के प्रेमी ने की पति की हत्या, अगले दिन अंतिम संस्कार में भी हुआ शामिल!

उज्जैन जिले के नागदा में 8 दिन पहले हुई हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है. हत्या के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. खास बात ये है कि किसी को शक ना हो, इसलिए हत्यारोपी अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ और वहां रोने का नाटक किया.

मृतक की पत्नी से आरोपी के अवैध संबंध की बात पुलिस जांच में सामने आई है. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले का खुलासा किया. पुलिस इस मामले में मृतक की पत्नी की भूमिका का लेकर भी जांच कर रही है. पुलिस को संदेह है कि पत्नी का भा हत्या में हाथ हो सकता है.

पुलिस के अनुसार, 18 जुलाई की रात दोनों आरोपियों ने मिलकर धारदार हथियार से हुकम पर 20 से 25 वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के अगले ही दिन मनीष ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए मृतक के परिजनों के साथ शोक व्यक्त करने भी पहुंचा था.

पुलिस के अनुसार, मृतक हुकम की पत्नी के आरोपी से अवैध संबंध थे. यह बात पति को पता चल चुकी थी. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हुकम की पत्नी आरती से आरोपी मनीष लंबे समय से लगातार फोन पर बातचीत करता था. दोनों के बीच घंटों फोन पर बातें होती थीं. इस विषय में जब आरती के पति हुकम को पता चला तो दोनों में विवाद हुआ था. इसके बाद प्रेमी मनीष ने अपने दोस्त के साथ मिलकर यह खौफनाक साजिश रची.

पुलिस ने मृतक की पत्नी की कॉल डिटेल निकाली, जिससे मनीष पर संदेह हुआ. मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि  हत्या अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी. रात 11:30 बजे चेहरा ढककर, धारदार हथियार के साथ हुकुम के घर में घुसे और लोहे की रॉड से उसपर कई वार कर उसकी हत्या कर दी.

वहीं मृतक की पत्नी आरती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वारदात वाली रात वह कमरे में ही मौजूद थी. दोनों हमलावर चेहरे पर नकाब पहने हुए थे. उन्होंने उसके चेहरे को कंबल से ढक दिया था, जिससे वह हमलावरों को पहचान नहीं सकी थी. पुलिस को शक है कि हत्या में आरती का भी हाथ हो सकता है.