V India News

Web News Channel

एमपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष को मिली जान से मारने की धमकी!

मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को एक धमकी भरा फ़ोन कॉल आया। जिसमे अज्ञातों ने गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी दी। ये धमकी यूपी से आई थी। जिसमे अज्ञात ने गोविंद सिंह को मारने से साथ साथ घर तोड़ने की भी धमकी दी। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए गोविंद सिंह ने तुरंत डीजीपी से शिकायत कर जांच की मांग की।

उत्तर प्रदेश से आया गोविंद सिंह को धमकी भरा फोन…

गोविंद सिंह ने बताया कि 25 जुलाई 2025 को सुबह 9:10 बजे उनके मोबाइल नंबर 9425109782 पर उत्तरप्रदेश के नंबर से कॉल आया। कॉलर ने अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए कहा, ‘तू जल्दी मरने वाला है।’ कॉलर ने यह भी धमकी दी कि उनका मकान तोड़ दिया जाएगा। फोन पर शैलेंद्र चौहान नाम और उत्तरप्रदेश का विवरण प्रदर्शित हुआ।

जांच में जुटी पुलिस 

इस घटना से मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। गोविंद सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस धमकी को राजनीतिक साजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस अब कॉलर की पहचान और कॉल के उद्देश्य की जांच में जुट गई है।