V India News

Web News Channel

रेप पीड़िता को धमकाया, बयान बदलने का दबाव बनाया, बीजेपी नेता सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज!

इंदौर हाई कोर्ट परिसर के बाहर एक दुष्कर्म पीड़िता को धमकाकर जबरन बयान बदलवाने और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने का गंभीर मामला सामने आया है। तुकोगंज पुलिस ने इस संबंध में एक कथित भाजपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने जेल में बंद अपने साथी को छुड़वाने के लिए पीड़िता को डरा-धमका कर बयान बदलवाने का प्रयास किया और एक साजिश के तहत उसे फंसाने की कोशिश की।

हिंदू जागरण मंच के नेता के साथ पीड़िता ने पुलिस को दी जानकारी

गुरुवार देर रात हिंदू जागरण मंच के नेता मानसिंह राजावत, लक्की बाहुबली और अन्य लोगों के साथ पीड़िता तुकोगंज थाने पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पीड़िता ने बताया कि उसने 12 जून 2025 को कनाड़िया थाने में यूसुफ खान के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि यूसुफ ने खुद को पहले मुकेश बताकर संबंध बनाए और बाद में अपनी असली पहचान उजागर की। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर यूसुफ को जेल भेज दिया था।

हाई कोर्ट में जबरन ले जाकर दी धमकी और लिए हस्ताक्षर

पीड़िता का कहना है कि 21 जुलाई को यूसुफ के दोस्त रवि भाट ने उसे फोन कर मिलने के बहाने बुलाया और जबरन हाई कोर्ट ले गया। वहां यूसुफ के अन्य साथी मुबारक खान, शिवम वर्मा और शिवाय भी पहले से मौजूद थे। इन सभी ने उस पर दबाव बनाकर यूसुफ के पक्ष में झूठा बयान देने को कहा और धमकी दी कि सहयोग नहीं करने पर उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने कागज पर जबरन हस्ताक्षर भी करवा लिए और किसी से कुछ कहने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

बीजेपी नेता होने का डर दिखाकर दी जाती रही धमकी, केस दर्ज

पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि रवि भाट खुद को भाजपा नेता बताता है और उसकी तस्वीरें बड़े नेताओं के साथ होर्डिंग्स पर हैं। वह बार-बार पार्टी का नाम लेकर पुलिस कार्रवाई से बचने की धमकी दे रहा था। पीड़िता दो दिन तक डर के मारे कमरे में बंद रही। अब तुकोगंज पुलिस ने रवि भाट, मुबारक खान, शिवम वर्मा और शिवाय के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा भी मुहैया कराई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।