V India News

Web News Channel

महाकाल नगरी उज्जैन में गरजा बुलडोजर! मस्जिद से सटी वर्षों पुरानी दुकानें हुई जमींदोज!

सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण का काम तेजी से जारी है। इस अभियान के तहत निजातपुरा क्षेत्र में मस्जिद से सटी वर्षों पुरानी 11 दुकानों को निगम ने बुलडोजर चलाकर हटा दिया। यह कार्रवाई मस्जिद समिति की सहमति से की गई, जिससे किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ।

निगम ने निजातपुरा क्षेत्र में स्थित मस्जिद से सटी 11 पुरानी दुकानों को बुलडोजर चलाकर हटाया। यह कार्रवाई पूरी तरह शांतिपूर्ण रही, क्योंकि मस्जिद समिति से पूर्व में सहमति ली जा चुकी थी। धार्मिक सौहार्द और समन्वय की इस मिसाल के साथ निगम ने मार्ग चौड़ीकरण का कार्य तेज गति से आगे बढ़ाया।

नगर निगम के भवन अधिकारी राजेश वास्कले के अनुसार, यह कार्रवाई कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक मार्ग चौड़ीकरण की योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत की गई। इस चरण में 570 मीटर लंबे मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है। निगम अधिकारियों के साथ सहायक यंत्री डीएस परिहार, उपयंत्री नरेश जैन और अन्य कर्मचारी कार्यवाही में शामिल रहे। मौके पर पुलिस प्रशासन की भी उपस्थिति रही, जिससे सुरक्षा और शांति सुनिश्चित की जा सके।

उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र के कई स्थानीय रहवासियों ने निगम को स्वेच्छा से सहयोग करते हुए अपने भवनों के चिन्हित हिस्से खुद ही हटा लिए थे। इससे प्रशासन के प्रति लोगों का सकारात्मक रुख देखने को मिला। मस्जिद से सटी दुकानों को हटाए जाने के बाद अब सड़क के दोनों ओर जगह बढ़ गई है, जिससे यातायात दबाव में भारी कमी आने की उम्मीद है।

कार्रवाई के बाद निगम ने तुरंत मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया और नाली निर्माण का काम भी चालू कर दिया गया है। इस पूरी योजना का उद्देश्य केवल चौड़ी सड़कें बनाना ही नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं को भविष्य में बेहतर सुविधाएं देना भी है। गोपाल मंदिर और महाकाल मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों तक पहुंचने वाले मार्ग को स्मार्ट रोड में तब्दील किया जाएगा, जिससे सिंहस्थ 2028 के दौरान लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

नगर निगम ने स्पष्ट किया कि धार्मिक स्थलों के पास कोई भी निर्माण हटाने से पूर्व संबंधित समितियों से संवाद कर सहमति ली जा रही है, ताकि सौहार्द बना रहे और किसी की भावना आहत न हो।