V India News

Web News Channel

ग्वालियर – युवक ने थाना परिसर में खुद को लगाई आग, जानें पूरा मामला!

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक ने पुलिस स्टेशन के बाहर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा लिया। युवक के इस खौफनाक कदम से स्टेशन में जहां हड़कप मच गया, तो वही पुलिस कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पाते हुए पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बहन और जीजा के प्रताड़ना से तंग आकर उठाया कदम 

यह पूरी घटना ग्वालियर के हजीरा थाना परिसर की है। जहां आकाश तिवारी नामक युवक ने बहन और जीजा के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की। पीड़िता और उसकी बहन के बीच लंबे समय से घर को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते आकाश ने कई बार पुलिस में शिकायत की लेकिन कार्रवाई होने के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वही डॉक्टर ने बताया कि आकाश करीब 70 फीसदी झुलस गया है। उसकी हालत नाजुक है। घटना के बाद से पुलिसकर्मियों के भी हाथ-पांव फूल गए।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार, हजीरा थाना निवासी आकाश तिवारी का उनके बहनोई शिव शंकर पाठक से मकान को लेकर विवाद चल रहा है। बर्न यूनिट के बाहर बैठी आकाश की पत्नी आरती तिवारी ने बताया कि उनके पति गुरुवार सुबह भी थाने में शिकायत करने निकले थे, लेकिन रास्ते में उन्हें धमकाया गया। इसके बाद उन्होंने थाने के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्णलाल चांदनी ने कहा, “एक युवक हजीरा थाने के बाहर पहुंचा और खुद को आग लगा ली। उसे तत्काल बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रारंभिक जांच में मकान विवाद की बात सामने आई है। दोनों पक्षों की ओर से पहले थाने में क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई गई थी। फिलहाल युवक की हालत गंभीर है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस अब इस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि बार-बार की शिकायतों के बावजूद अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो शायद युवक को इतना बड़ा कदम नहीं उठाना पड़ता।