अशोकनगर में गुरुवार को एक महिला की जान जाते-जाते बची. अशोक नगर रेलवे स्टेशन पर पुरी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जीआरपी और आरपीएफ की मदद से प्लेटफार्म को काटकर महिला को निकाला गया. महिला का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
ट्रेन चलती देख दंपति ने लगाई दौड़, ट्रेन में फंसी महिला
जगन्नाथ पुरी से दर्शन कर दंपति अपने घर राजस्थान सवाई माधोपुर, टोंक जा रहे थे. तभी अशोकनगर स्टेशन पर पानी पीने के लिए पत्नी मधु और उनके पति कन्हैया लक्षकार स्टेशन पर उतरे थे. जब वह पानी पी रहे थे. तभी ट्रेन चलने लगी. जिसके बाद पति-पत्नी दोनों ही दौड़ लगाकर ट्रेन पकड़ने का प्रयास करने लगे. तभी अचानक महिला मधु का पैर फिसल गया. जिसके बाद वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गई.
इस दौरान ड्यूटी पर तैनात जीआरपी जवान अभिषेक ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवाया. सभी ने महिला को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच पूरी तरह से फंस गईं थी. फिर जीआरपी जवान अभिषेक की सूझबूझ काम आई. वह तुरंत बाहर गया, जहां से दो बड़े-बड़े हैमर लेकर आया. जिनकी मदद से प्लेटफार्म को काटा गया और महिला को मुश्किल से प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच से निकाल गया. जीआरपी जवान घायल महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!