मध्य प्रदेश की मोहन सरकार एक तरफ विकास, शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। तो वही दूसरी तरफ गुना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मृतक आदमी को मरने के बाद ठीक तरह से अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं हुआ। ग्रामीणों को बारिश के चलते मजबूरन तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार करना पड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
विकास कार्यों की खुली पोल
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे ग्रामीण खुले आसमान के नीचे तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार कर रहे है। जानकारी के अनुसार बारिश के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो जाती है, जिस वजह से ग्रामीणों को चिता को बचाने के लिए तिरपाल या पॉलीथिन का सहारा लेना पड़ता है। यह वीडियो न केवल ग्रामीणों की मजबूरी को दर्शाता है, बल्कि जिले में विकास कार्यों की स्थिति पर भी सवाल उठाता है।
गांव में कोई पक्का अंत्येष्टि स्थल नहीं
यह पूरा मामला गुना के सतनपुर गांव का है। जहां हजरत सिंह नामक व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो गई। ऐसे में ग्रामीणों को खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार करना पड़ा। क्योकि गांव में मुक्तिधाम नहीं है। हैरान करने वाली बता ये है कि लंबे समय से गांव वाले इस समस्या से जूझ रहे है। लेकिन न तो सरपंच ना सचिव किसी का भी इस समस्या पर ध्यान नहीं गया।
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!