V India News

Web News Channel

उज्जैन; 6 महीने पहले किया था प्रेम विवाह, महिला ने लगाई फांसी, पति पर हत्या का आरोप!

उज्जैन में प्रेम विवाह करने वाली एक महिला ने सुसाइड कर लिया। खबर के मुताबिक दमदमा के गांधीनगर क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय डॉली पति प्रदीप दायमा ने घर में फांसी लगा ली। उसकी मौत के बाद परिजनों ने फ्रीगंज पुल पर शव रखकर सोमवार सुबह चक्काजाम कर दिया। सूचना पाकर माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची व सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर रवाना हुए। शाम को पुलिस ने पति, सास, ननद व देवर को हिरासत में भी ले लिया।

पुलिस के अनुसार राजीव गांधी नगर में रहने वाली डॉली पति प्रदीप संतोरे 21 वर्ष का शव मकान की ऊपरी मंजिल पर कमरे में फंदे पर लटका मिला। नंनद प्रिया कमरे में पहुंची थी। उसी दौरान घटना सामने आई। रात में पुलिस ने शव अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम किया। महिला के भाई लक्की ने बताया कि बहन का कॉल आया था। बहन का कहना था कि पति नशा करता है और मारपीट कर प्रताड़ित करता है। उसे खाना भी नहीं खाने दिया जा रहा है। जिस पर भाई ने कोई ध्यान नहीं दिया। लेकिन रात में ही डॉली के फांसी लगाने की खबर मिल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

परिजनों ने लगाए आरोप

परिजनों ने नारेबाजी की और पति पर हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना था कि डॉली का शव काला पड़ चुका था, बदबू आ रही थी। संभवत: उसकी 2 दिन पहले हत्या की गई है। थाना प्रभारी राकेश भारती ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होने की बात कहते हुए परिजनों से चक्काजाम खुलवाया। इस दौरान करीब 45 मिनट तक आसपास मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लगी दिखाई दी।

6 महीने पहले किया था प्रेम विवाह

बताया जाता हुआ कि दमदमा निवासी डॉली ने छह महीने पहले प्रदीप से लव मैरिज की थी। इस शादी से डॉली के परिजन नाखुश थे।उनकी डॉली से बातचीत भी बंद थी। डॉली और प्रदीप दमदमा में रह रहे थे। परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले डॉली ने भाई लॅकी को मैसेज कर जानकारी दी थी कि पति प्रदीप उसे मारता-पीटता है।