इंदौर: इंदौर में इन दिनों कुत्तों का आतंक है. लोगों को रात में ही नहीं बल्कि दिन में भी गली मोहल्लों से सुरक्षित निकाल पाना मुश्किल है. ऐसी ही एक घटना में परीक्षा देने जा रही एक छात्र पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई. किसी तरह छात्रा ने कुत्तों के झुंड से अपनी जान बचाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, शहर के श्रीनगर एक्सटेंशन में सुबह कॉलेज जा रही एक छात्रा पर एक साथ 4 कुत्तों ने हमला कर दिया. इस बीच एक लड़की ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कुत्तों ने छात्रा को गिराकर उसके पैर को नोंच डाला और काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. छात्रा ने पहले तो हिम्मत दिखाते हुए संघर्ष किया और उन्हें भगा दिया, लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद कुत्तों का झुंड दोबारा आ गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना शनिवार (12 जुलाई) सुबह 6:30 बजे की है.
छात्रा को चक्कर आए तो वहीं बैठ गई
छात्रा कॉलोनी से कॉलेज जा रही थी, तभी दूर से एक साथ चार कुत्ते उसकी ओर लपके. वह संभलती, उससे पहले ही वे उस पर टूट पड़े और गिरा दिया. इस दौरान छात्रा ने संघर्ष किया, लेकिन कुत्तों ने उसके पैरों में काट लिया. आपाधापी के बीच कुत्ते बार-बार भागते और फिर उस पर लपकते रहे. इस दौरान आगे स्कूटी से जा रही एक लड़की रूकी, गाड़ी खड़ी की और छात्रा के पास पहुंचकर कुत्तों को भगाया. घायल छात्रा काफी घबरा गई थी और चक्कर आने पर वहीं बैठ गई.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!