इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है. परिवार ने आशंका जताई है कि ड्यूटी के तनाव के चलते आत्महत्या का कदम उठाया होगा. वहीं पुलिस का कहना है कि पारिवारिक तनाव के चलते खुदकुशी की होगी.
दरअसल यह घटना इंदौर के द्वारकापुरी स्थित दिग्विजय मल्टी की है, जहां 28 वर्षीय सिपाही अनुराग ने खुद को सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. अनुराग, अलीराजपुर के भागोर का निवासी था. इससे पहले वह सराफा थाने में पदस्थ था.
वही द्वारकापुरी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि द्वारकापुरी थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ अनुराग भामोर ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है जिसकी मौके पर मौत हो गई है. संभवत पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या की हो फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!