उज्जैन के हीरामिला की चाल में रहने वाले 28 वर्षीय युवक सलमान ने गुरुवार देर शाम जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले सलमान ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास, मामा-ससुर, मौसी-सास और एक अन्य व्यक्ति पर लंबे समय से प्रताड़ना का आरोप लगाया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने वीडियो को जांच का हिस्सा बनाया है।
मैं अपनी पत्नी, सास उसके मामा और मौसी से प्रताड़ित हूं। यह लोग मुझे मारते पीटते हैं और रुपये मांगते हैं। इनकी प्रताड़ना से परेशान होकर ही मैं यह आत्मघाती कदम उठा रहा हूं। मेरी मौत के बाद इन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो… यह बातें मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाते हुए कही। इसके बाद युवक ने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार देवासगेट थाना क्षेत्र में रहने वाले सलमान खान निवासी हीरामिल की चाल डिश टीवी सुधारने का काम करता है। दस साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसका एक लड़का भी है, लेकिन शादी के इतने वर्ष गुजरने के बावजूद सलमान को उसके ससुराल के लोग काफी प्रताड़ित करते थे। तंग आकर सलमान ने एक वीडियो बनाया, जिसमें अपनी सास, पत्नी, ससुराल की मौसी और मामा से साथ ही एक अन्य पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सल्फास खा ली, जिससे उसकी जान चली गई।
सुबह सलमान के चाचा वाहिद खान उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। वाहिद खान ने मीडिया को बताया कि उसके भतीजे सलमान को आए दिन ससुराल के लोग घर पर बुलाकर मारते पीटते थे और पैसों के लिए दबाव बनाते थे। इस बात को लेकर सलमान ने थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वाहिद ने बताया कि अब मेरा भतीजा तो नहीं रहा लेकिन उसे न्याय जरूर मिलना चाहिए। इस पूरे मामले में देवासगेट थाना पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु