देशभर में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। धार्मिक नगरी उज्जैन में भी दो रथ यात्राओं का आयोजन किया गया, जिसमें इस्कॉन संस्था और खाती समाज द्वारा भव्य जगन्नाथ यात्राएं निकाली गईं। हालांकि, खाती समाज द्वारा निकाली गई रथ यात्रा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रा में शामिल कुछ लोग छत्री चौक स्थित शाही मस्जिद की ओर जूते-चप्पल फेंकते नजर आ रहे हैं।
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान शुक्रवार को उज्जैन में एक मस्जिद पर चप्पल फेंकने का वीडियो सामने आया है। वीडियो के बाद मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में खारा कुआं थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रथ यात्रा गुजरने के दौरान तीन बार चप्पलें मस्जिद की ओर फेंकी गईं।
इसका वीडियो वायरल होते ही मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में समाज के लोग खाराकुआं थाना पहुंचे और वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
फुटेज देखकर होगी आरोपियों की पहचान
थाना प्रभारी राजकुमार मालवीय ने बताया कि अबरार अहमद निवासी मोचीवाड़ा की शिकायत पर थाना खाराकुआं में एफआईआर क्रमांक 91/25 धारा 295A (धार्मिक भावना आहत करने का प्रकरण) के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के अलावा क्षेत्र में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जाएंगे। फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु