ग्वालियरः जिले की जर्जर सड़कों के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) का विरोध प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन अब कानूनी पचड़े में फंस गया है। शहर की टूटी-फूटी सड़कों पर विरोध स्वरूप बीजेपी के झंडे लगाने कीचड़ और कचरे में लगा दिया गया। इसके चलते बीजेपी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं पर विश्ववविद्यालय थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया है।
दरअसल, आप के नेताओं ने शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों की खराब सड़कों के बड़े-बड़े गड्ढों वाली जगह पर बीजेपी के झंडे लगा दिए। इस प्रदर्शन का उद्देश्य यह दिखाना था कि जब बीजेपी सरकार हर विकास कार्य का श्रेय लेती है, तो फिर सड़कों की बदहाली की जिम्मेदारी भी उसे ही लेनी चाहिए।
बदहाल सड़क को लेकर प्रदर्शन
इस दौरान आम आदमी पार्टी नेताओं का कहना है कि यह प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन था। इसके जरिए वे जनता का ध्यान ग्वालियर की खस्ताहाल सड़कों की ओर दिलाना चाहते थे। आप के नेताओं ने कहा कि बीजेपी को विरोध का जवाब देना चाहिए, लेकिन बजाय संवाद करने के, उनके नेताओं पर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया।
बीजेपी झंडे को कीचड़ में लगाया
बीजेपी के विधिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष धर्मेंद्र नायक ने कहा कि आप ने प्रदर्शन के नाम पर बीजेपी के झंडों का अपमान किया है, जो पूरी तरह से असंवैधानिक और निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सस्ता प्रचार पाने और जनता को भ्रमित करने का प्रयास था। आप नेताओं ने सिटी सेंटर में प्रदर्शन के दौरान भाजपा के झंडे को कीचड़ और कचरा में लगा दिया था।
इस मामले में एएसपी कृष्णलाल चंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी की शिकायत पर आप के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची पर मचा बवाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव ने राहुल गांधी से की शिकायत!
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, लंबे समय से थे बीमार!
विधानसभा में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन! दो विधायक बने ‘भैंस’, अन्य विधायकों ने बजाई बीन…