मध्यप्रदेश के नागदा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला बीजेपी पार्षद और उनके बेटे पर बहु ने दहेज प्रताड़ना सहित अन्य कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पीड़िता ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि गलत बायोडाटा देकर लड़के से शादी करवाई गई। साथ ही नकली ज्वेलरी देकर पैसे भी ऐंठे गए। पुलिस ने शकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।
गलत बायोडाटा देकर पुत्र आदित्य रघुवंशी से करवाई शादी
बता दें कि बीजेपी नेत्री बबीता रघुवंशी नागदा नगर परिषद के वर्तमान वार्ड क्रमांक 09 की महिला बीजेपी पार्षद है। जिनपर उनकी ही बहु ने दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए है। पीड़िता ने यह प्रकरण इंदौर के अनूप नगर थाने में दर्ज करवाई। पीड़िता का कहना है कि गलत बायोडाटा देकर पुत्र आदित्य रघुवंशी से पार्षद बबीता रघुवंशी ने शादी करवाई, साथ ही शादी के दौरान नकली ज्वेलरी भी चढ़ाई और पिता से एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रक खरीदने के लिए मांगे। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!