V India News

Web News Channel

उज्जैन: प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के पास मिलीं हड्डियां, लोगों में आक्रोश!

बीते दो दिन पहले उज्जैन के ढाबा रोड पर स्थित प्रसिद्ध गेबी हनुमान मंदिर के पास एक अजीबोगरीब और चिंताजनक घटनाक्रम देखने को मिला था। दरअसल ढाबा रोड स्थित प्रसिद्ध श्री गेबी हनुमान मंदिर की गली के बाहर हड्डी मिलने से सनसनी मच गई थी। श्री गेबी हनुमान के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं में इस बात को लेकर काफी आक्रोश था कि आखिर कौन विधर्मी मंदिर के बाहर इस प्रकार की ओछी हरकत कर रहे हैं।

इस मामले में क्षेत्रवासियों और पुजारी ने नगर निगम को तत्काल कार्रवाई करने से कहा था। साथ ही इस पुलिस को भी ऐसी हरकत करने वालों का पता लगाने का निवेदन किया था। इस मामले में पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद पूरे मामले में नया मोड़ आ चुका है जिसमें पुलिस को पता चला है कि यह हरकत किसी विधर्मी ने नहीं बल्कि श्वान द्वारा की गई थी, जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें बताया गया था कि श्री गेबी हनुमान मंदिर के बाहर हड्डियां फेंकी गई हैं। हमने इस पूरे मामले की जांच की, जिसमें एक सीसीटीवी फुटेज हमारे सामने आया है। इसमें एक श्वान हड्डियों को खाने के प्रयास में मंदिर की और ले जाता दिखाई दे रहा है। जहां उसने इन हड्डियों को खाने का प्रयास किया था। मंदिर के बाहर विधर्मियों द्वारा हड्डियां फेंके जाने की जो अफवाह चल रही थी वह गलत है। इन हड्डियों को किसी धर्म विशेष के लोगों ने नहीं बल्कि श्वान के माध्यम से मंदिर की ओर ले जाया गया था। आपने यह भी बताया कि रहवासियों को हमने यह समझाइश दी है कि अगर कोई इस प्रकार की चीज खाता है तो वह उन्हें ठीक से डिस्पोजल करें।

मंदिर के बाहर लगाए गए हैं CCTV कैमरे

मंदिर के पुजारी गोवर्धन गुरु ने बताया कि श्री गेबी हनुमान की ख्याति पूरे देश मे है। लेकिन मंदिर पहुंच मार्ग पर आएदिन हड्डियां फेंकी जाती हैं। यह काम किसके द्वारा किया जा रहा है इस बात का पता लगाने के लिए ही मंदिर परिसर और गली में CCTV कैमरे लगवाए गए हैं।

कई बार की शिकायत

इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना था कि मंदिर जैसी पवित्र जगह के आसपास इस तरह की वस्तुएं मिलना न सिर्फ आस्था को ठेस पहुंचा रहा है, बल्कि इससे हमारा धर्म भ्रष्ट हो रहा है। हमने कई बार नगर निगम से तत्काल कार्रवाई के लिए शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि दुख इस बात का है कि इतना बड़ा और प्रसिद्ध मंदिर होने के बावजूद नगर निगम पूरी तरह मौन है।