उज्जैन जिले के नृसिंह घाट पुल से धार की रहने वाली एक युवती ने शिप्रा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवती को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। हालत में सुधार होने पर उसे छुट्टी दे दी गई।
महाकाल थाने के प्रधान आरक्षक वैभव सिंह ने बताया कि 21 साल की भूमिका, पिता जसवंत सिंह धार जिले के अमझेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह इंदौर की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की छात्रा है। सोमवार को वह इंदौर से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए बस से आई थी। दर्शन के बाद रात करीब 9 बजे वह पैदल नृसिंह घाट पहुंची और शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। उसे कूदते देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवान रिंग लेकर नदी में कूदे और उसे बाहर निकाला। उस समय वह बेहोश थी। जवानों ने पेट से पानी निकालकर सीपीआर (CPR) दिया, जिससे वह होश में आ गई। इसके बाद उसे चरक अस्पताल भेजा गया और परिजनों को सूचना दी गई। रात में ही भूमिका के पिता और बहन उज्जैन पहुंचे और इलाज के बाद उसे अपने साथ घर ले गए।
नंबर कम आने की बात सामने आई
प्रधान आरक्षक सिंह के अनुसार, पूछताछ में युवती ने बताया कि उसकी पढ़ाई ठीक नहीं चल रही थी और परीक्षा में नंबर कम आए थे। इसी मानसिक तनाव के कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु