V India News

Web News Channel

उज्जैन; पहले महाकाल के दर्शन, फिर शिप्रा नदी में लगा दी छलांग!

उज्जैन जिले के नृसिंह घाट पुल से धार की रहने वाली एक युवती ने शिप्रा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवती को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। हालत में सुधार होने पर उसे छुट्टी दे दी गई।

महाकाल थाने के प्रधान आरक्षक वैभव सिंह ने बताया कि 21 साल की भूमिका, पिता जसवंत सिंह धार जिले के अमझेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह इंदौर की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की छात्रा है। सोमवार को वह इंदौर से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए बस से आई थी। दर्शन के बाद रात करीब 9 बजे वह पैदल नृसिंह घाट पहुंची और शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। उसे कूदते देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवान रिंग लेकर नदी में कूदे और उसे बाहर निकाला। उस समय वह बेहोश थी। जवानों ने पेट से पानी निकालकर सीपीआर (CPR) दिया, जिससे वह होश में आ गई। इसके बाद उसे चरक अस्पताल भेजा गया और परिजनों को सूचना दी गई। रात में ही भूमिका के पिता और बहन उज्जैन पहुंचे और इलाज के बाद उसे अपने साथ घर ले गए।

नंबर कम आने की बात सामने आई

प्रधान आरक्षक सिंह के अनुसार, पूछताछ में युवती ने बताया कि उसकी पढ़ाई ठीक नहीं चल रही थी और परीक्षा में नंबर कम आए थे। इसी मानसिक तनाव के कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया।