मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बाबा महाकाल के दर्शन किये। उन्होंने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में धार्मिक नगरी उज्जैन में सिंहस्थ के कार्य भी किए जा रहे हैं जो कि अभूतपूर्व हैं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल बुधवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे, जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजा अर्चन किया और चांदी द्वार से बाबा महाकाल का ध्यान लगाकर नंदी जी के कानों में मनोकामना भी कही। इस दौरान पूजन आकाश पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उपप्रशासक एसएन सोनी द्वारा शुक्ल का स्वागत व सत्कार किया गया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा मुझे कालों के काल बाबा महाकाल के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। बाबा महाकाल अकाल मृत्यु के भय को दूर करने वाले हैं। मैं बाबा महाकाल के दर्शन कर धन्य हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर बनाया है तभी से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। देश भर में सबसे अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने और महाकाल कॉरिडोर को देखने ही आ रहे हैं।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु