उज्जैन; महाकाल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब होटल के मैनेजर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मैनेजर पिछले छह साल से इसी होटल में काम कर रहा था और वहीं रहता था। हालांकि आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कमल पिता बाबूलाल सूर्यवंशी (मूल निवासी पिपलिया धूमा, झारडा) के रूप में हुई है। कमल महाकाल थाना क्षेत्र स्थित बेगम बाग कॉलोनी, नीलकंठ द्वार के सामने स्थित होटल शिव कृपा में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। होटल मालिक रवि गुप्ता ने बताया कि कमल करीब 6 साल से उनके होटल में काम कर रहा था और वहीं रहता भी था। रवि गुप्ता के मुताबिक कमल रोज सुबह 6 बजे उठ जाता था, लेकिन आज जब सुबह 7 बजे तक वह नहीं उठा, तो रवि खुद उसे जगाने के लिए दूसरे फ्लोर पर उसके कमरे में गए। काफी देर तक दरवाज़ा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो एक कर्मचारी ने वेंटिलेशन से देखा और पाया कि कमल पंखे से फंदा बनाकर लटका हुआ था।
इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी जांच के लिए आ गई। पुलिस की मौजूदगी में कमल को फंदे से उतारा गया और मौत की पुष्टि के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों की मौजूदगी में मर्ग कायम कर शव उन्हें सौंप दिया।
पुलिस अब आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर किस वजह से कमल ने इतना बड़ा कदम उठाया।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु