V India News

Web News Channel

नीट यूजी के परिणाम में उज्जैन के मोहित की 82वीं रैंक!

नीट यूजी के परिणाम सामने आ चुके हैं. इसमें उज्जैन के मोहित ने AIR 82 हासिल किया है. 649 अंकों के साथ 82वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल कर उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार का सपना पूरा किया, बल्कि महाकाल की नगरी उज्जैन का नाम भी देशभर में रोशन किया.

सोशल मीडिया से दूरी, यूट्यूब से बनाए नोट्स
मोहित ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने खुद को सोशल मीडिया से लगभग पूरी तरह अलग कर लिया था. मोबाइल का उपयोग उन्होंने केवल यूट्यूब पर नोट्स और पढ़ाई से संबंधित कंटेंट देखने के लिए किया. उनका कहना है, “रोज़ 5-6 घंटे की डेडिकेटेड पढ़ाई करता था, और तनाव कम करने के लिए कभी-कभी गाने सुनता था.”

डॉक्टर बनने की प्रेरणा घर से मिली
मोहित के परिवार में उनके अंकल डॉक्टर हैं. उन्होंने बताया, “मैंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई निर्मला कॉन्वेंट स्कूल, उज्जैन से की. मेरे अंकल को देखकर ही मैंने डॉक्टर बनने का सपना देखा.” अब मोहित की ख्वाहिश है कि वह दिल्ली AIIMS में न्यूरोलॉजी पढ़ें और देश के बेहतरीन न्यूरोलॉजिस्ट बनें.
महाकाल की कृपा से मिली सफलता
मोहित के पिता रमेश भारती, जो जिला पंचायत में प्रोजेक्ट ऑफिसर हैं, कहते हैं, “यह सब महाकाल के आशीर्वाद से संभव हुआ है. मोहित शुरू से ही पढ़ाई में गंभीर और अनुशासित रहा है. उसकी मेहनत अब रंग लाई है.”
शरीर और दिमाग दोनों को रखा फिट
मोहित का मानना है कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों जरूरी हैं. उन्होंने रोज़ाना योगा और एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या में शामिल किया ताकि पढ़ाई के दौरान फोकस बना रहे और शरीर में ऊर्जा बनी रहे.
परिवार में पढ़ाई का माहौल
मोहित के बड़े भाई वीरेंद्र भारती इस समय IIT खड़गपुर में पढ़ाई कर रहे हैं. घर का माहौल हमेशा पढ़ाई को प्राथमिकता देने वाला रहा है, जिससे उन्हें भी निरंतर प्रेरणा मिलती रही.