V India News

Web News Channel

उज्जैन; आग बुझाने जा रही दमकल की गाड़ी ने 6 लोगों को मारी टक्कर, तीन की मौत!

उज्जैन से 60 किलोमीटर दूर स्थित बड़नगर में फायर ब्रिगेड की टक्कर और फिर इसके पलटी खा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही तुरंत पुलिस घटना स्तर पर पहुंची और क्षेत्रवासियों की मदद से घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया है।

जानकारी के अनुसार बड़नगर हाईवे पर बरगुंडासेरी रोड पर गुरुवार को नगर पालिका के फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद आग बुझाने के लिए गाड़ी का ड्राइवर तेज गति से फायर ब्रिगेड दौड़ा रहा था। बताया जाता है कि इस दौरान फायर ब्रिगेड की गति इतनी अधिक तेज थी कि पहले उसने एक व्यक्ति को टक्कर मारी, जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई और उसके बाद फायर ब्रिगेड असंतुलित होकर पलट गई। जिससे पांच अन्य लोग गंभीर घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल आवेश (2 साल) और उसके पिता जितेंद्र सिंह (50 साल) को गंभीर रूप से घायल होने पर उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य की भी इस दौरान मौत हो गई है। बताया जाता है कि घटना में घायल संतोष, महिला उजाला सिंह और तनीषा (3 वर्ष) का इलाज बड़नगर के अस्पताल में चल रहा है।

नशे की हालत मे था ड्राइवर गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था, जो कि नशे की हालत में था। पुलिस ने जेसीबी मंगाकर रोड से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को हटवाया।

तुरंत सहायता राशि की जारी

बड़नगर नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंगिया ने गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए और अन्य घायलों को 15-15 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही उनके इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही है।