लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज भोपाल में हैं। वे मध्यप्रदेश में पार्टी संगठन में नई जान फूंकने की कवायद के अंतर्गत कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, विधायकों और राज्यसभा सांसदों की अलग अलग बैठक ले रहे हैं। राहुल करीब 6 घंटे तक भोपाल में रहेंगे और विभिन्न बैठकों, कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भोपाल पहुंचते ही राहुल गांधी का विमानतल पर जोरदार स्वागत किया गया। राहुल भोपाल एयरपोर्ट से कार द्वारा सीधे पीसीसी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने स्वर्गीय इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि दी। राहुल की इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि को लेकर प्रदेश की राजनीति में बवाल खड़ा हो गया। बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला करना शुरू कर दिया है।
राहुल गांधी ने पूर्व पीएम और अपनी दादी इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर जूते पहने ही फूल चढ़ाए। इस पर बीजेपी और सीएम मोहन यादव ने उनपर तंज कसा। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने दादी को पुष्पांजलि देते हुए जूते नहीं उतारे। ये हमारे संस्कारों के विरुद्ध है।
यह हमारे संस्कार के विपरीत
दरअसल, राहुल गांधी जब पीसीसी कार्यालय में इंदिरा गांधी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर रहे थे, उस दौरान वे जूते पहने थे। हालांकि जीतू पटवारी ने जूते उतारकर पुष्पांजलि दी थी। सीएम मोहन यादव ने अपने एक बयान में कहा है कि लोकतंत्र में सभी को कही आने जाने का अधिकार है। सीएम मोहन ने आगे कहा है कि राहुल गांधी ने पीसीसी कार्यालय में इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय जूते नहीं उतारे, यह हमारे संस्कार के विपरीत है, संवेदनशीलता होनी चाहिए!

More Stories
MP में ‘मंत्री विजय शाह’ ने कार्यकर्ता से पहनवाए जूते, वीडियो हुआ वायरल!
MP में कांग्रेस ने SIR की मॉनिटरिंग के लिए किया समिति का गठन, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बने अध्यक्ष!
‘अब नहीं लड़ूंगा कोई चुनाव’…बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री का बड़ा ऐलान!