V India News

Web News Channel

जबलपुर; 5 हजार की रिश्वत लेते आरक्षक गिरफ्तार, शिकायत लेकर आए शख्स से मांगे 55 हजार रुपए!

रिश्वतखोरी का ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां 5 हजार की रिश्वत लेते लोकयुक्त ने आरक्षक को रंगे हाथो गिरफ्तार किया। आरक्षक ने फरयादी से सोने के जेवर और बुलेट मोटरसाइकिल थाने से छोड़ने के नाम पर घूस की मांग की थी। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।

पहली किस्त लेते पकड़या आरोपी पुलिसकर्मी 

यह पूरा मामला जबलपुर के थाना ओमती का है। जहां थाना में पदस्थ आरक्षक ने फरयादी दुकानदार से काम करवाने के बदले 55 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरयादी ने लोकायुक्त में कर दी। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने आरोपी को पकड़ने का प्लान बनाया और 5000 की पहली किस्त लेते समय लोकायुक्त ने आरोपी पुलिसवाले को ट्रैप कर लिया। लोकायुक्त की टीम आरोपी आरक्षक से पूछताछ कर रही है।

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार दुकानदार शिवम चौरसिया अपने गिरवी रखे सोने के कंगन वापस न मिलने पर ओमती थाने में शिकायत करने पहुंचा था। तभी ओमती थाने उसकी मुलाकात आरक्षक निलेश शुक्ला से हुई, निलेश शुक्ला ने दुकानदार को शिकायत पत्र सुधार कर लाने की बात कही। शिकायतकर्ता जब दोबारा आवेदन लेकर पहुंचा तो आरक्षक ने उसकी मोटर साइकिल (बुलेट) छुड़वाकर थाने में रख ली और फिर सोने के कंगन और मोटरसाइकिल देने के बदले फरियादी से 55 हजार रिश्वत की मांग की। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।