V India News

Web News Channel

ग्वालियर; पुरानी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल!

ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर गैंगवार देखने को मिला। हजीरा के लाइन नंबर दो और एक में रात को दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग की इस घटना में गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से भोला सिकरवार की मौत हो गई है, जबकि कल्लू गंभीर रूप से घायल है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि इलाके के हिस्ट्रीशीटर बदमाश बंटी भदौरिया और उसके साथियों ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया।

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को लेकर अपोलो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने भोला सिकरवार को मृत घोषित कर दिया। भोला सिकरवार के परिजनों का कहना है कि बंटी भदौरिया और उसके अन्य साथियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। परिजनों का आरोप है कि बंटी भदौरिया और उसके साथियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण इलाके की पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती।

वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते यह घटना हुई है, जिसमें भोला सिकरवार की मौत हुई है। घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान हो चुकी है और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल गैंगवार की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।