मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की कि राज्यपाल के सभी संकल्प पूर्ण हों और उन्हें उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन प्राप्त हो।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल आदरणीय मंगुभाई पटेल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने प्राकृतिक खेती की अद्भुत प्रेरणा दी है, जो न केवल मानव जीवन, बल्कि संपूर्ण पर्यावरण के लिए जीवनदायिनी है। बाबा महाकाल आपके सभी संकल्पों को सिद्ध करें, उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें – मेरी मंगलकामनाएं।
राज्यपाल मंगूभाई पटेल का राजनीतिक परिचय
मंगूभाई छगनभाई पटेल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और मूलतः गुजरात से हैं। वे लंबे समय तक नवसारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं। गुजरात सरकार में वे मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। वर्ष 2014 में उन्हें गुजरात विधानसभा का कार्यकारी उपाध्यक्ष भी बनाया गया था। उन्हें 6 जुलाई 2021 को मध्यप्रदेश के 19वें राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!