उज्जैन के मिर्ची नाला स्थित भोलेनाथ मंदिर के पास नगर निगम की बिल्डिंग में संचालित हो रहे कोल्ड स्टोरेज में शनिवार शाम करीब 6:50 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। आग लगने के बाद कई लोग मदद के लिए आगे आए, लेकिन विकरालता के कारण वे सहायता नहीं कर सके।
आग से गोदाम में रखे फल और उन्हें रखने के लिए उपयोग की जाने वाली प्लास्टिक की टोकरियां (फ्रूट बास्केट) पूरी तरह जलकर राख हो गईं। नगर निगम के कॉम्प्लेक्स में चार दुकानों में फलों को पकाने के लिए कोल्ड स्टोरेज बना रखे हैं। इसी के एसी में आग लग गई और फिर चारों दुकानों तक फैल गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिर्ची नाले स्थित कोल्ड स्टोरेज में रखे फलों और एयर कंडीशनर (एसी) में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
पार्षद प्रकाश शर्मा ने बताया कि यहां फल-फ्रूट के व्यापारी हैं। इन्होंने अपने गोदामों में एसी लगा रखे थे। गर्मी की वजह से शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। यहां पर व्यापारी निजाम अंसारी सहित अन्य लोगों के गोदाम है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु