भोपाल में रहकर बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिसिन एण्ड सर्जरी (बीएचएमएस) की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की सीहोर के सलकनपुर स्थित मंदिर से दर्शन कर लौटते समय हादसे में मौत हो गई है। हादसे में घायल छात्रा के दोस्त की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार करोंद में रहने वाली 21 वर्षीय सोनम प्रजापति पिता अमान सिंह प्रजापति मूलतः विदिशा की रहने वाली थी। वह भोपाल में किराये का कमरा लेकर एक निजी कॉलेज से बीएचएमएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से सलकनपुर मंदिर गई थी। उसके साथ आधा दर्जन बाइक पर करीब दर्जन भर छात्रों का समूह माता विजयाशन के दर्शन करने गया था।
वापस आते समय नर्मदपुरम रोड पर औबेदुल्लागंज के पास छात्रा की बाइक एक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहा दोस्त राजू और युवती दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अन्य दोस्तों से एंबुलेंस की मदद से भोपाल के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार को युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!