उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के शालिग्राम तोमर छात्रावास में मंगलवार देर रात एक छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है। इंजीनियरिंग थर्ड ईयर के छात्र सचिन देवनाथ के साथ रात करीब डेढ़ बजे उनके कमरे में घुसकर नशे में धुत चार छात्रों ने मारपीट की। चारों आरोपी छात्रों को छात्रावास से निकालने के साथ विश्वविद्यालय से भी निष्कासित कर दिया है। वहीं पुलिस भी कार्रवाई कर रही है।
पीड़ित छात्र ने बताया कि एमबीए विभाग के मुकुल उपाध्याय, स्पोर्टस विभाग के कृष्णा उदासी, कृषि विभाग के रानू गुर्जर और इंजीनियरिंग विभाग के मोईन शेख ने बिना किसी कारण के उन्हें लगभग 10 मिनट तक पीटा। इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए। घटना की सूचना मिलते ही कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज रात में ही छात्रावास पहुंचे। बुधवार को चरक अस्पताल में पीड़ित का मेडिकल कराया गया, जिसमें उसके सिर और पैर में चोटें पाई गईं।
विवि ने लिखा पुलिस को पत्र
विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रोक्टोरियल बोर्ड की बैठक के बाद चारों आरोपी छात्रों को छात्रावास से निकालने के साथ विश्वविद्यालय से भी निष्कासित कर दिया है। प्रोक्टर प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए पत्र दिया है। पीड़ित छात्र ने भी अलग से एफआईआर दर्ज कराई है।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!