मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे. उन्होंने गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की. इस दौरान फडणवीस ने कहा बाबा महाकाल के आशीर्वाद से उन्हें ऊर्जा मिलती है.
दरअसल, मुख्यमंत्री फडणवीस प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के पास एक सिंचाई समझौते के लिए आए थे. इसलिए अवसर मिलते ही वह उज्जैन आकर महाकाल मंदिर पहुंच गए. यहां धोती और सोला पहनकर वह मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचे और बाबा का पंचामृत अभिषेक कर आशीर्वाद लिया और नंदी हाल में बैठकर शिव का जाप किया. पूजन संजय व विकास पुजारी द्वारा करवाया. इस दौरान मंदिर समिति की ओर से गडकरी को प्रसाद व दुपट्टा भेंटकर सम्मान किया गया. इस दौरान उनके साथ सांसद अनिल फिरोज और विधायक सतीश माली भी मौजूद थे. बता दे कि फडणवीस बाबा महाकाल के अनन्य भक्त है और पूर्व में भी कई बार दर्शन के लिए आ चुके हैं.
बाबा के आशीर्वाद से मिलती है ऊर्जा
बाबा का दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बाबा के दर्शन के लिए आते रहते हैं लेकिन चुनाव के बाद नहीं आ पाए आज भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ सिंचाई पर समझौता के लिए आए थे तो बाबा के दर्शन के लिए आ गए बाबा के दर्शन और आशीर्वाद से उन्हें ऊर्जा मिलती है
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु