V India News

Web News Channel

उज्जैन; शॉर्ट-सर्किट से व्यापारी के घर में लगी आग!

उज्जैन; थाना माधव नगर क्षेत्र के कंचनपुरा गली नंबर 7 में स्थित एक फुटकर व्यापारी के घर में आज सुबह आग लग गई। आग लगने से सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जाता है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची, जिससे क्षेत्रीय पार्षद जितेंद्र कुमार और रहवासियों ने ही आग बुझाने का काम किया। आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।

जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 39 के कंचनपुरा की गली नंबर 7 में माधव बैरागी के मकान में किशन बैरागी और सुखलाल किराए से रहते हैं। वह बेल्ट, पर्स, चश्मे आदि बेचने का काम करते हैं। एक दिन पहले ही वह सामान खरीदकर लाए थे। सोमवार करीब 4 बजे जब वे सो रहे थे तभी अचानक घर में आग लग गई, यह देख दोनों ने बाहर भागकर जान बचाई।

आग से कमरे में रखे बेल्ट, पर्स और चश्मे जलकर खाक हो गए। आग लगने का शोर सुनकर आसपास के रहवासी घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद जीतेंद्र कुवाल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन दमकल के आने से पहले ही रहवासियों ने आग पर काबू पा लिया। करीब एक घंटे के बाद दमकल पहुंची। हालांकि, आग लगने का वास्तविक कारण अज्ञात है, लेकिन माना जा रहा है शॉर्ट-सर्किट से आग लगी।