V India News

Web News Channel

ऑपरेशन सिंदूर के बाद महाकाल मंदिर में हुआ विशेष पूजन; बाबा को अर्पित किया सिंदूर व तिरंगा!

जम्मू-कश्मरी के पहलगाम में आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. ये हमले भारतीय सेना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए हैं.  सेना के इस कदम पर देशभर के साथ मध्यप्रदेश में भी जश्न का माहौल है. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में लोगों ने जमकर जश्न मनाया और पाकिस्तान के खिलाफ नारे भी लगाए.

उज्जैन में भगवान महाकाल को तिरंगा और सिंदूर अर्पित कर देश के जवानों के लिए आशीर्वाद मांगा. ग्वालियर में मुस्लिम समुदाय ने तिरंगा लहराया.

महाकाल को अर्पित किया सिंदूर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्तों और पुजारी-पंडों ने मिठाई बांटी. वही भगवान महाकाल को तिरंगा और सिंदूर अर्पित कर देश के जवानों के लिए आशीर्वाद मांगा गया. कहा कि भारत का ये कदम आतंकियों का समर्थन करने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाएगा. उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया के घर पर मिठाई बांटी गई और डांस भी किया गया.

ग्वालियर में मुस्लिम समुदाय ने मनाया जश्न

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर ग्वालियर के महाराज बाड़ा पर मुस्लिम समुदाय ने खुशी जताई. उन्होंने पाकिस्तान को सही सबक सिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. वहीं राजधानी भोपाल के लिंक रोड नंबर दो पर आतिशबाजी की गई. पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए गए. तिरंगा लहराया गया.