V India News

Web News Channel

उज्जैन; लव जिहाद के मुख्य आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर में गोली लगी!

उज्जैन: गिरोह बनाकर लव जिहाद चला रहे आरोपी फरमान मंसूरी का शॉर्ट एनकाउंटर किया है। फरहान और उसके गैंग के लोग लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका रेप करते थे। सुबह पांच बजे फरमान ने पुलिस से राइफल छीनकर भागने की कोशिश की। इस दौरान उज्जैन पुलिस ने उसका शॉर्ट एनकाउंटर किया है। पुलिस ने एक दिन पहले ही उसे गिरफ्तार किया था।

पुलिस पर फायरिंग की

आरोपी से घटिया थाने में पूछताछ चल रही थी, तभी उसने सीने में दर्द होने की शिकायत की। पुलिस आरोपी फरमान को उपचार के लिए उज्जैन जिला अस्पताल ला रही थी। इसी दौरान आगर रोड पर नजरपुर गांव में आरोपी ने उल्टी होने की बात कही । पुलिस ने गाड़ी रोकी तो आरोपी ने राइफल छीन कर पुलिस पर दो राउंड फायर किया और भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फरहान के सीधे पैर में गोली लगी है।

गांव में लव जिहाद का जाल फैलाया

दरअसल, उज्जैन से लगभग 35 किलोमीटर दूर ग्राम बिछड़ोद में लव जिहाद के नाम पर लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया। उनके गंदे फोटो और वीडियो बनाए। इसके बाद वायरल करने के नाम रेप किया। मामला सामने आने के बाद घटिया थाना पुलिस ने कल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। पुलिस सभी सात आरोपियों के मोबाइल डाटा खंगाल रही है। कई अश्लील वीडियो और फोटो मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है ।