V India News

Web News Channel

शहडोल-सिंहपुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतरा!

शहडोल: शनिवार देर रात जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतरने की घटना ने रेलवे अधिकारियों के बीच हलचल मचा दी। हालांकि, इस घटना के बावजूद मुख्य अप और डाउन लाइन पर रेल यातायात सामान्य रूप से जारी रहा और किसी यात्री गाड़ी को रोका नहीं गया।

रेलवे शहडोल के एक अधिकारी के अनुसार, गार्ड डिब्बा लूप लाइन में पटरी से उतरा था। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया। आरपीएफ की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद रही। कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर काम करते हुए रविवार सुबह तक गार्ड डिब्बे को पुनः पटरी पर चढ़ा दिया और लूप लाइन पर यातायात बहाल कर दिया।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि कि हमारी तकनीकी टीम और आरपीएफ ने गंभीरता से काम करते हुए रातभर में गार्ड ब्रेक वैन को पटरी पर वापस लाने का कार्य पूरा कर लिया। उन्होंने बताया कि कटनी से बिलासपुर जा रही कॉपर लदी मालगाड़ी के साथ यह घटना सिंहपुर और शहडोल स्टेशनों के बीच घटी थी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार गार्ड डिब्बे के पटरी से उतरने का संभावित कारण तकनीकी खराबी हो सकता है। हालांकि, वास्तविक कारण का खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगा। रेलवे ने इस घटना में त्वरित कार्रवाई कर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का प्रमाण प्रस्तुत किया है।