छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षक शेख अयूब अंसारी द्वारा किताब देने के बहाने छात्रा के साथ अश्लील छेड़छाड़ किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और हिन्दूवादी संगठनों ने थाने का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक बीते तीन दिनों से नवमीं कक्षा की एक छात्रा को पढ़ाई के बहाने अपने घर बुला रहा था। शनिवार को इंग्लिश की किताब देने के बहाने जब छात्रा शिक्षक के घर पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत कर दी। घटना के बाद पीड़िता ने परिजनों को पूरी जानकारी दी, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा।
सूचना मिलते ही अमरवाड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक शेख अयूब अंसारी, उम्र 37 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 19, नई आबादी सिंगोड़ी, को हिरासत में ले लिया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74, 75, पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8, 9एफ/10 तथा अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (SC/ST Act) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। अमरवाड़ा पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि छात्रा और उसके परिवार को पूर्ण सुरक्षा एवं न्याय दिलाया जाएगा। साथ ही पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!