V India News

Web News Channel

उज्जैन में महिला ने युवक पर किया जानलेवा हमला; पुराने विवाद को लेकर हंसिया से किया हमला!

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पुराने विवाद को लेकर एक महिला ने युवक पर हंसिया से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है यह घटना शुक्रवार की है। लेकिन घटना का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ है।

बताया जा रहा है कि पुराने विवाद के चलते हंसिया से महिला ने युवक पर हमला किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला और युवक के बीच हाथापाई भी हो रही है। इस दौरान लोगों की भीड़ भी लग गई थी, पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

चिमनगंज थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इकबाल पिता सादिक खा अपने ऑफिस के बाहर मोटरसाइकिल निकालने गया था। उसी दौरान यासमीन और उसका पति अखलाक वहां पहुंचे। पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे। जब इकबाल ने इसका विरोध किया, तो यासमीन ने कथित तौर पर दराते से उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके हाथों और कंधे पर गंभीर चोटें आईं हैं।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और इकबाल को तुरंत चरक अस्पताल पहुंचाया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें महिला को दराते से हमला करते हुए देखा जा सकता है। चिमनगंज मंडी पुलिस ने पीड़ित इकबाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।