V India News

Web News Channel

इंदौर; पढाई करते-करते 18 साल के स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत!

इंदौर में 18 साल के स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है। वह 11वीं क्लास में था और अपने भाई के साथ किराये के रूम में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार देर रात तक वह पढ़ाई कर रहा था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसका भाई और अन्य लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। मगर स्टूडेंट की जान नहीं बच सकी। सूचना पर भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने शनिवार को एमवाय में उसका पीएम करवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पूरा मामला भवरकुआं थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पीयूष इंदौर के चितावद इलाके में रहकर पढ़ाई करता था। शुक्रवार की रात पढ़ाई करते समय अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है।

मौसरे भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था

पीयूष अपने मौसेरे भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह पढ़ाई में काफी अच्छा था। 10 वीं में उसके 98 प्रतिशत आए थे। जिसके बाद इंदौर में रहकर वह आईआईटी की तैयारी कर रहा था। अचानक शुक्रवार की रात 1 बजे करीब उसकी तबियत बिगड़। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। शनिवार को पीएम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया।