इंदौर में 18 साल के स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है। वह 11वीं क्लास में था और अपने भाई के साथ किराये के रूम में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार देर रात तक वह पढ़ाई कर रहा था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसका भाई और अन्य लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। मगर स्टूडेंट की जान नहीं बच सकी। सूचना पर भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने शनिवार को एमवाय में उसका पीएम करवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मौसरे भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था
पीयूष अपने मौसेरे भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह पढ़ाई में काफी अच्छा था। 10 वीं में उसके 98 प्रतिशत आए थे। जिसके बाद इंदौर में रहकर वह आईआईटी की तैयारी कर रहा था। अचानक शुक्रवार की रात 1 बजे करीब उसकी तबियत बिगड़। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। शनिवार को पीएम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!