मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा और बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने घट्टिया जनपद पंचायत प्रांगण में 9 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक 50 बेड के अस्पताल का भूमि पूजन किया। इस परियोजना का लक्ष्य घट्टिया और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है।
राजेंद्र शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि घट्टिया में यह अस्पताल 15 महीने के भीतर तैयार हो जाएगा और यहां के लोग अब गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के लिए उज्जैन जाने के बजाय अपने गांव के पास ही इलाज करवा सकेंगे। इससे न केवल घट्टिया बल्कि इसके आसपास के लगभग 100 गांवों के लोग भी लाभान्वित होंगे।
उपमुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि राज्य में 30 हजार चिकित्सा स्टाफ की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रह गया है, बल्कि अब यह राज्य स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी अग्रणी बनने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। हमारी सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।”
भूमि पूजन कार्यक्रम में अन्य प्रमुख हस्तियां
शामिल भूमि पूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर, किशन सिंह भटोल, राजेश धाकड़, जसवंत सिंह उमठ सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण मौजूद थे। इस अवसर पर सभी ने उपमुख्यमंत्री के साथ मिलकर इस ऐतिहासिक परियोजना की शुरुआत की और उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे बदलाव को सराहा।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु