एक अप्रैल से शासन ने धार्मिक नगरी उज्जैन में शराब विक्रय पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। शराब की दुकानें और बीयर बार बंद हो चुके हैं। नियम को लागू करने के लिए पुलिस द्वारा अवैध तरीके से शराब विक्रय करने वाले तस्करों की धरपकड़ शुरू की गई है। बुधवार को महाकाल थाना पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों को पकड़कर 40 हजार रुपये की शराब जब्त की है।
दरअसल मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में हुई शराब बंदी के बाद अब शहरों में शराब की अवैध बिक्री शुरू हो गई है। इसको देखते हुए उज्जैन पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो एक ही दिन में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पांच हजार रुपए की 60 क्वाटर देसी शराब जब्त की गई है। पुलिस ने मंगलवार को भी पांच आरोपी से 39,500 रुपए की देसी शराब के 404 क्वार्टर व 42 बीयर केन जब्त किए थे।
मध्य प्रदेश के 19 शहरों में शराब बिक्री पर पाबंदी है। इन शहरों में उज्जैन भी शामिल है। इसके बाद भी शहर में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। बुधवार को थाना नागझिरी एवं थाना जीवाजीगंज पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे तीन लोगों को पकड़ा है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभिलाषा कॉलोनी देवास रोड स्थित मानसिंह के मकान के पास एक अन्य व्यक्ति प्लास्टिक की थैली में अवैध शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से दो आरोपियों संजय सूर्यवंशी व गोपाल कीर को गिरफ्तार किया।
दोनों के पास से देसी शराब के 36 क्वार्टर जब्त किए गए। इधर गढकालिका मंदिर के पीछे विक्रांत भैरव रोड पर लखन जाटव के पास से 24 क्वार्टर मिले, जिन्हें जब्त किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब परिवहन करने का मामला दर्ज किया है।
More Stories
Ujjain; मंत्री गौतम टेटवाल व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा …
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!