V India News

Web News Channel

उज्जैन पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा, 24 बाइक बरामद!

उज्जैन पुलिस ने बाइक चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए गिरोह के सात आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों के कब्जे में उज्जैन सहित शाजापुर, इंदौर, रतलाम, आगर-मालवा, देवास क्षेत्र में रखी हुई 24 बाइक बरामद की गई हैं। जो बाइक जब्त हुई है वो जल्द ही असली मालिकों को भी लौटाई जाएंगी।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया माधव नगर थाना क्षेत्र में 27 जनवरी 2025 को जैन मंदिर के सामने फ्रीगंज से रात 12 बजे एक दो पहिया वाहन चोरी हो गया था। वाहन मालिक ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस टीम ने वाहन चोर की तलाश शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला गया तो एसपी ने चेकिंग पाइंट लगाकर जांच के निर्देश दिए। माधव नगर पुलिस टीम ने घटना के सीसीटीवी फुटेज देखे। घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग पाइंट लगाए गए।

चेकिंग के दौरान माधव नगर टीम ने एक वाहन चालक को रोककर वाहन के दस्तावेज मांगे तो उसके पास नहीं थे। उसकी बॉडी लैंग्वेज से वह संदिग्ध प्रतीत हुआ। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। संदिग्धों ने 27 जनवरी को जैन मंदिर से वाहन चोरी करना कबूल किया। आरोपियों के पास से उक्त वाहन पुलिस ने बरामद किया इसके बाद पुलिस को शंका हुई कि बदमाशों ने चोरी के और भी अपराध किए होंगे। इस पर पुलिस की अलग-अलग टीम ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। जिसमें आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होने अन्य साथियों के साथ मिलकर उज्जैन जिले के थाना इंगोरिया, तराना, झारडा एवं सीमावर्ती जिले देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम और इंदौर सहित अन्य जिले में वाहन चोरी किए हैं।

टीम ने दोनों पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। अलग-अलग पूछताछ में आरोपियों से कुल 24 बाइक जब्त की गईं। बदमाशों ने उज्जैन सहित पूरे मालवा क्षेत्र में गिरोह बनाकर बाइक चोरी की कई वारदात को अंजाम दिया। एसपी ने बाइक चोरी गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम को इनाम दिया।