V India News

Web News Channel

स्कूल में बदमाशों का आतंक, क्लास रूम में घुसकर तोड़फोड़; पूर्व राष्ट्रपति कलाम की फेंकी तस्वीर!

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में आखेटपुर विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ की है। बदमाश स्कूल के दरवाजे तोड़कर अंदर घुसे और पंखे तोड़ दिए। इसके अलावा, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की तस्वीर तोड़कर फेंक दी। इतना ही नहीं स्कूल का रजिस्टर जलाने का प्रयास किया। इस घटना के बाद ब्यौहारी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

ये घटना शहडोल जिले के एक आरएसएस समर्थित स्कूल में हुई है, जिससे लोगों में रोष है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आंखेंटपुर स्थित आखेटपुर विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का दरवाजा तोड़कर स्कूल में घुसे अज्ञात बदमाशों ने स्कूल में रखी सामग्री को बिखेर दिया।

बदमाशों ने स्कूल में लगे पंखे भी तोड़ दिए, साथ ही स्कूल के रजिस्टर को भी आग लगाने की कोशिश की। यही नहीं, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर भी फेंककर तोड़ दी। इस तरह बदमाशों ने स्कूल में काफी नुकसान किया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।