V India News

Web News Channel

रीवा में युवक ने युवती को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बाल पकड़कर घसीटा!

रीवा में एक युवती से अभद्रता का वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक, युवती को लगातार थप्पड़ मार रहा है। उसके बाल घसीट रहा है। वह कह रहा है- तूने गाली कैसे दी, चल थाने। आसपास खड़े लोग भी उसकी मदद नहीं कर रहे हैं।

घटना का वीडियो शुक्रवार देर रात सामने आया। मामला शहर के ढेकहा स्थित बीजेपी कार्यालय के पास बनी चौपाटी का बताया जा रहा है। घटना कब की है, इसका खुलासा नहीं हुआ है और न ही युवक-युवती का पता चल सका है।

रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई कमलेश साहू ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने खुद संज्ञान लिया है। वीडियो में नजर आ रहे युवक-युवती का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही युवक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।