मध्य प्रदेश के उज्जैन में नगर निगम के संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव पर एक महिला सहायक अभियंता ने छेड़छाड़ और देर रात घर बुलाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में महिला अभियंता ने नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक को लिखित शिकायत दी है और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले से जुड़ी 3 ऑडियो क्लिप और WhatsApp चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे मामला तूल पकड़ने लगा.
दावा किया जा रहा है कि वायरल ऑडियो में उपयंत्री मुकुल मिश्र और सहायक यंत्री मनोज राजवानी की आवाजें सुनी जा सकती हैं. इनमें महिला अभियंता को पीयूष भार्गव के घर जाने के लिए दबाव डाला जा रहा है. एक ऑडियो क्लिप में मुकुल मिश्र कहते है कि सीएमओ के घर चले जाओ, फाइल पूरी हो जाएगी.
महिला अभियंता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वरिष्ठ अधिकारी उन पर लगातार देर रात घर बुलाने का दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वे असहज महसूस कर रही थीं. उनका यह भी कहना है कि पहले भी कार्यालय में उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया था. अब इस तरह के दबाव को लेकर वे मानसिक रूप से परेशान हैं.
निगमायुक्त ने दिए निष्पक्ष जांच के निर्देश
महिला अभियंता की शिकायत के बाद नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए नगर निगम की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी को नियुक्त किया गया है.
न्यायालय के निर्देशों के मुताबिक होगी जांच
नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने कहा कि हमें महिला अभियंता का शिकायती आवेदन मिला हुआ है. इस मामले की जांच न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जाएगी और इसे निश्चित समय-सीमा में पूरा किया जाएगा. वायरल ऑडियो और व्हाट्सएप चैट के आधार पर जांच समिति इस मामले की विस्तार से जांच करेगी. साथ ही नगर निगम के अन्य अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु